उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मतदान के बाद उत्तराखंड के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी, इन राज्यों में जाकर करेंगे चुनाव प्रचार

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा जो भी मांग की गई है. उसके अनुसार उत्तराखंड से भारी संख्या में बीजेपी नेता देश के कई राज्यों में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रवास करेंगे.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट

By

Published : Apr 15, 2019, 9:47 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आम चुनावों के मतदान के बाद अब चुनाव परिणामों तक सियासत में सन्नाटा पसरा रहेगा. वहीं प्रदेश के बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही दलों के बड़े नेता अन्य राज्यों में प्रचार-प्रसार करने में जुट गए हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा जो भी मांग की गई है. उसके अनुसार उत्तराखंड से भारी संख्या में बीजेपी नेता देश के कई राज्यों में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रवास करेंगे. जिसको लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट

दिल्ली
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा नेता यशपाल आर्य और पुष्कर धामी के नेतृत्व में 24 लोगों की टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के लिए 18 लोगों की लिस्ट बन चुकी है. जिसका नेतृत्व बीजेपी के वरिष्ठ नेता धन सिंह रावत करेंगे.

उत्तर प्रदेश
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल के नेतृत्व में 29 लोग उत्तर प्रदेश में संगठन को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल जाने वाले 22 कार्यकर्ताओं को सेलेक्ट किया गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला और राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में टीम रवाना होगी.

उड़ीसा
उड़ीसा के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में 12 वरिष्ठ भाजपा नेताओं की टीम रवाना होगी. जिसमें अनिल गोयल, केदार जोशी जैसे सीनियर लोग मौजूद हैं.


हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के लिए खजान दास और विनोद कंडारी के नेतृत्व में 32 लोगों की टीम उत्तराखंड से रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details