उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKD में टिकट वितरण को लेकर पदाधिकारियों का हंगामा, केंद्रीय कार्यालय का गेट किया बंद - देहरादून ताजा खबर

उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने चुनावी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, लेकिन युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ में भारी नाराजगी देखने को मिल रहा है. प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने टिकट वितरण में एक तरफा फैसला लेने का आरोप लगाया है.

uttarakhand kranti dal
उत्तराखंड क्रांति दल पदाधिकारियों में नाराजगी

By

Published : Jan 19, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 5:04 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड क्रांति दल ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 14 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन पार्टी के युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ ने टिकट वितरण में अनदेखी का आरोप लगाया. नाराज पदाधिकारियों ने कार्यालय में धरना भी दिया. साथ ही केंद्रीय नेताओं पर युवाओं और महिलाओं की अनदेखी किए जाने की बात कही.

दरअसल, आज उत्तराखंड क्रांति दलयानी यूकेडी (UKD) के केंद्रीय कार्यालय देहरादून में केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने 14 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, लेकिन युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी टिकट वितरण में अनदेखी से नाराज हो गए. पदाधिकारियों ने केंद्रीय कार्यालय का कुछ देर के लिए गेट तक बंद कर दिया.

UKD में टिकट वितरण को लेकर पदाधिकारियों का हंगामा.

ये भी पढ़ेंःUttarakhand Election: UKD प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, यमुनोत्री से रमोला, चकराता से चौहान को टिकट

यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व लगातार युवाओं की अनदेखी कर रहा है और टिकट ऐसे लोगों को दिया जा रहा है, जिनका कोई जनाधार नहीं है. जबकि, कई सालों से दल में समर्पित भाव से सेवाएं दे रहे युवाओं और महिलाओं के भावनाओं की अनदेखी की जा रही है. टिकट वितरण में एक तरफा फैसला ले रहे हैं, जिसको युवा प्रकोष्ठ बर्दाश्त नहीं करने वाला है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय का वक्त बचा हुआ है, लेकिन आज युवा और महिला प्रकोष्ठ की ओर से जो नाम दिए गए थे, उन्हें पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. उन्होंने इसे अंदर खाने से किसी की मिलीभगत बताया है. राजेंद्र बिष्ट का कहना है कि पार्टी में किसी की एकाधिकार (Monopoly) नहीं चलने दी जाएगी. कोई एक व्यक्ति इस पार्टी को नहीं चला सकता है, क्योंकि, इस पार्टी में सब का समान अधिकार है.

ये भी पढ़ेंःमिशन 2022: हाशिए पर UKD, जमानत जब्त करवाने वाले नेता कैसे देंगे चुनौती?

क्या बोले काशी सिंह ऐरीःवहीं, पदाधिकारियों की नाराजगी पर यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जाहिर है कि जहां एक से अधिक दावेदार होंगे, वो अपना दावा पेश करने के लिए अपनी बात रखेंगे और यह लोकतांत्रिक पार्टी की पहचान है. उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं की नाराजगी को जल्द दूर किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, ये है पूरी लिस्ट

Last Updated : Jan 19, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details