देहरादूनःउत्तराखंड क्रांति दल ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने 14 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन पार्टी के युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ ने टिकट वितरण में अनदेखी का आरोप लगाया. नाराज पदाधिकारियों ने कार्यालय में धरना भी दिया. साथ ही केंद्रीय नेताओं पर युवाओं और महिलाओं की अनदेखी किए जाने की बात कही.
दरअसल, आज उत्तराखंड क्रांति दलयानी यूकेडी (UKD) के केंद्रीय कार्यालय देहरादून में केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने 14 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, लेकिन युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी टिकट वितरण में अनदेखी से नाराज हो गए. पदाधिकारियों ने केंद्रीय कार्यालय का कुछ देर के लिए गेट तक बंद कर दिया.
ये भी पढ़ेंःUttarakhand Election: UKD प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, यमुनोत्री से रमोला, चकराता से चौहान को टिकट
यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व लगातार युवाओं की अनदेखी कर रहा है और टिकट ऐसे लोगों को दिया जा रहा है, जिनका कोई जनाधार नहीं है. जबकि, कई सालों से दल में समर्पित भाव से सेवाएं दे रहे युवाओं और महिलाओं के भावनाओं की अनदेखी की जा रही है. टिकट वितरण में एक तरफा फैसला ले रहे हैं, जिसको युवा प्रकोष्ठ बर्दाश्त नहीं करने वाला है.