देहरादूनःसूबे में लगातार हो रहे नेतृत्व परिवर्तन को उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने जनता के साथ भद्दा मजाक बताया है. उत्तराखंड क्रांति दल का कहना है कि इस घटना के लिए प्रदेश की जनता बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की
बता दें कि तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. पुष्कर धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. जिस पर उत्तराखंड क्रांति दल के निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने प्रदेश में आई राजनीतिक अस्थिरता को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ेंःCM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद
'मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से जनता के क्या-क्या लाभ-हानि हुए?'
उत्तराखंड क्रांति दलने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र और तीरथ रावत को क्यों हटाया गया? इसके लिए बीजेपी को जनता के नाम श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. बीजेपी जनता को यह भी बताए कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से राज्य की जनता को क्या लाभ हुए हैं? इसके साथ ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जिन मुख्यमंत्रियों को हटाया गया, उससे क्या-क्या हानियां हुई हैं?
बीजेपी सिर्फ बढ़ा रही संगठन, जनता के प्रति असंवेदनशीलः यूकेडी
उन्होंने कहा कि बीजेपी की मानसिकता केवल अपने संगठन को बढ़ाने की रही है. राज्य की जनता के प्रति संवेदनशील नहीं है, क्योंकि बीजेपी ने राज्य को 105 दिन में नया मुख्यमंत्री दे दिया है. जिसका भार राज्य की भोली-भाली जनता के ऊपर पड़ रहा है.