देहरादूनःउत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) यानीयूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने नई केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है. काशी सिंह ऐरी ने नई कार्यकारिणी का ऐलान किया है. जिसमें खासकर युवाओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, 16 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च सलाहकार समिति की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, 4 केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किए गए.
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट(Former cabinet minister Diwakar Bhatt), त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बीड़ी रतूड़ी, नारायण सिंह जंतवाल, पुष्पेश त्रिपाठी और दीवान सिंह बिष्ट को संरक्षक बनाया गया है. साथ ही 16 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च सलाहकार समिति की जिम्मेदारी दी गयी है. इस अलावा 4 केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किए गए. साथ ही 12 केंद्रीय उपाध्यक्ष और 9 लोगों को केंद्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी (UKD Formed Executive Team) दी गई है.
ये भी पढ़ेंःदो चुनावों में रसातल पर पहुंचा एक मात्र क्षेत्रीय दल, UKD को जनता ने सिरे से नकारा
वहीं, तेज सिंह कार्की को केंद्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही 8 केंद्रीय सचिव, 7 केंद्रीय संगठन मंत्री, 7 केंद्रीय प्रचार सचिव, 7 केंद्रीय संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. शांति प्रसाद भट्ट को केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता और 5 लोगों को प्रवक्ता बनाया गया है. साथ ही शिव प्रसाद सेमवाल(Shiv Prasad Semwal) और मोहित डिमरी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.