देहरादूनःउत्तराखंड क्रांति दल ने सभी विधायकों से विधानसभा सत्र में पहाड़ वासियों की संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज, भाषा के संरक्षण और विकास के लिए कानून बनाने की मांग उठाई है. यूकेडी का कहना है कि प्रदेश में राष्ट्रीय पार्टियों के सत्ता में आने के बाद और उनकी पहाड़ विरोधी नीतियों के कारण यहां की संस्कृति, पहचान, परंपरा, रीति रिवाज नष्ट हुए हैं. ऐसे में सभी विधायकों से मांग है कि विधानसभा सत्र में पहाड़ वासियों की संस्कृति और विकास के लिए कानून बनाएं.
यूकेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय संरक्षक डॉक्टर शक्ति शैल कप्रवाण ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों की पहाड़ विरोधी नीतियों के कारण उत्तराखंड में प्राचीन हजारों तीर्थ स्थलों की उपेक्षा हो रही है. जिससे पहाड़ वासियों की धार्मिक भावनाओं को बड़ा आघात लगा है. ऐसे में सरकार और उत्तराखंड के सभी विधायकों से मांग करते हैं कि देवभूमि उत्तराखंड की रक्षा और विकास करें.
ये भी पढ़ेंःउक्रांद ने भू-माफिया पर लगाया 300 बीघा सरकारी भूमि खुर्द-बुर्द करने का आरोप
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राचीन काल के मठ मंदिर, ऋषियों की तपस्थली और सैकड़ों तीर्थ खंडहर स्थिति में है या फिर नष्ट हो चुके हैं. ऐसे में सरकार को उनके जीर्णोद्धार और विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना चाहिए. उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है कि सत्र में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू कानून बनाया जाए और उसे जल्द लागू किया जाए.
डॉक्टर शक्ति शैल ने कहा कि राज्य गठन के बाद से बीजेपी और कांग्रेस की जब से सरकारें बनी हैं, तब से पहाड़ के 2000 गांव खाली हो गए हैं. राष्ट्रीय पार्टियों के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में पहाड़ की संस्कृति नष्ट हो गई है और पहाड़ ने अपनी अस्मिता खो दी है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में जल्द लागू होगा सख्त भू कानून, हिमाचल ही होगा रोल मॉडल!
यूकेडी के पूर्व संरक्षक डॉक्टर शक्ति शैल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ के बजट को भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों ने हड़प लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दलों के नेता उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के नेताओं के गुलाम हैं, क्योंकि जो वो कहते हैं, यहां के नेता वही काम करते हैं. ऐसे में आज पहाड़ का विकास करने के बजाय पहाड़ की सारी जमीन बेच दी गई है.