बेंगलुरु/देहरादून: आज से रणजी ट्रॉफी के नाॉकआउट मुकाबले शुरू हो गए हैं. उत्तराखंड का क्वार्टरफाइनल मुकाबला कर्नाटक के साथ उनके घर में प्रसिद्ध चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हुआ. लेकिन पहले ही दिन उत्तराखंड की दावत गड़बड़ा गई. उत्तराखंड की टीम सिर्फ 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
कर्नाटक ने टॉस जीतकर फील्डिंग ली: कर्नाटक के खूबसूरत चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता. मयंक ने उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. लीक मैचों में दमदार प्रदर्शन करने वाली उत्तराखंड की टीम नॉकआउट मुकाबले के पहले दिन पटरी से उतरी नजर आई. उत्तराखंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 116 रन बनाकर ऑल आउट होकर पवेलियन लौट गई.
पहली पारी में 116 रन पर सिमटा उत्तराखंड:उत्तराखंड की टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. 7 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. उत्तराखंड की ओर से इस रणजी सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कुनाल चंदेला सर्वोच्च स्कोरर रहे. कुनाल ने 31 रनों की पारी खेली. दूसरे टॉप स्कोरर ओपनर अवनीश सुधा रहे. अवनीश ने 17 रन बनाए. मुंबई से खास तौर पर आमंत्रित खिलाड़ी विकेट कीपर बल्लेबाज आदित्य तारे और अखिल सिंह रावत ने 14-14 रन बनाए. उत्तराखंड की टीम 55.4 ओवरों में ही पवेलियन लौट गई.