ऋषिकेशःउत्तराखंड में साल दर साल पीने का पानी महंगा होता जा रहा है. पानी के बिल में हर साल 15% की वृद्धि की जा रही है. जिसे लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में मंच के कार्यकर्ताओं ने शहरवासियों के सहयोग से रैली निकालकर जल संस्थान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी 8 सूत्रीय मांगें सरकार के सामने रखी हैं. वहीं, उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
सोमवार को उत्तराखंड जन विकास मंच ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश में रैली निकाली. रैली रेलवे रोड स्थित एक धर्मशाला से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए त्रिवेणी घाट पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए मंच के कार्यकर्ता देखे गए. उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि सरकार उत्तराखंड के लोगों के साथ छलावा कर रही है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद अभी तक पानी के बिलों में अविलंब शुल्क माफ नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेंःबामसू-चौथला गांव में लोगों के हलक सूखे, एक महीने से पेयजल आपूर्ति ठप