ऋषिकेश: देहरादून की ऋषिकेश विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे उत्तराखंड जन एकता पार्टी प्रत्याशी कनक धनाई ने एक बार फिर राष्ट्रीय पार्टियों पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. कनक ने कहा कि जनहित को छोड़ राष्ट्रीय पार्टियों के प्रतिनिधियों ने खुद के हित को सत्ता में रहकर साधा है, जिसे अब जनता भली-भांति समझ चुकी है.
गुरुवार को जन एकता पार्टी से ऋषिकेश प्रत्याशी कनक धनाई ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी की लहर देखी गई. इस दौरान कनक धनाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव में जीत के बाद किए जाने वाले कामों की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में नामांकन भरने का आज आखिरी दिन, इस दिन से अधिकतम 500 लोगों के साथ कर सकेंगे रैली
राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का नामांकनःगुरुवार को देहरादून कलेक्टर परिसर में कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन किया. कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राकेश पाठक, उत्तराखंड क्रांति दल के अनिरुद्ध काला तो कैंट विधानसभा सीट से ही भाजपा से बागी हुए दिनेश रावत ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस पार्टी के रायपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट के साथ ही धर्मपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नासिर मंसूरी ने भी नामांकन किया.