देहरादून: किसी भी देश या राज्य के आर्थिक योगदान में कृषि अहम भूमिका निभाती है. यही वजह है कि केंद्र और राज्य सरकारें खेती-किसानी पर जोर दे रही हैं. लेकिन, खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के मोर्चे पर तस्वीर बहुत अच्छी नहीं है. उत्तराखंड के 16,330 गांवों में लघु सिंचाई की 26,211 योजनाओं के जरिए सरकार पानी पहुंचा रही है. इनमें गूलों, नहरों के साथ ही ट्यूबवेल और पंपिंग स्कीम शामिल हैं. विभागीय आंकड़ों को देखें तो प्रदेश में 30,951 किलोमीटर लंबी गूलों का जाल बिछा हुआ है. लेकिन कृषि से किसानों का मोहभंग होने के चलते सिंचाई का उपयोग प्रदेश में बहुत कम हो रहा है.
70% आबादी कृषि पर निर्भर
उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में कृषि मुख्य भूमिका निभाती है. प्रदेश में 70% आबादी कृषि पर ही निर्भर है. लेकिन, अब उत्तराखंड के किसान खेती से नाता तोड़ रहे हैं. राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कृषि का रकबा 68 हजार हेक्टेयर से अधिक कम हो गया है. नतीजतन प्रदेश में कृषि भूमि का रकबा तेजी से घट रहा है.
सतत विकास लक्ष्य (SDG) के तहत कृषि को मुख्य रूप से SDG-2 में रखा गया है. क्योंकि सतत विकास लक्ष्यों में भी कृषि का प्रत्यक्ष रूप से योगदान है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य स्थापना के समय कृषि का क्षेत्रफल 7.70 लाख हेक्टेयर था. जो अब घटकर 6.72 हेक्टेयर रह गया है. वहीं, परती भूमि का क्षेत्रफल 1.07 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 1.60 लाख हेक्टेयर हो गया है. इसके साथ ही राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में केवल 13% और मैदानी क्षेत्रों में 94% सिंचित क्षेत्रफल है.
ये भी पढ़ें:नैनीताल में मौसम की बेरुखी, सूखने की कगार पर जल स्रोत
पर्वतीय क्षेत्रों में सीमित संसाधनों और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते महज कुछ प्रतिशत ग्रामीण ही कृषि कर पाते हैं. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में 13% क्षेत्र ही सिंचित क्षेत्रफल है. लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि से किसानों का मोह भंग होने के चलते अब पर्वतीय क्षेत्रों में सिंचाई क्षमता का बहुत कम मात्रा में ही प्रयोग किया जाता रहा है. इसके साथ ही, पर्वतीय क्षेत्रों में सिंचाई क्षमता का प्रयोग करना भी काफी मुश्किल है. क्योंकि, प्रदेश में वो संसाधन उपलब्ध ही नहीं हैं, जिनके माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों में सिंचाई क्षमता का उपयोग किया जा सके.
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-22 के मुताबिक प्रदेश में 1016.30 हजार हेक्टेयर की सिंचन क्षमता उपलब्ध है. बावजूद इसके वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिसंबर महीने तक 720.80 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ही सिंचन क्षमता का उपयोग किया गया. यानी 70.92 फीसदी सिंचन क्षमता का ही उपयोग किया जा सका है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ सालों से प्रदेश में सिंचन क्षमता का उपयोग घटता चला आ रहा है. जिसकी मुख्य वजह पर्याप्त संसाधन ना होने और किसानों का कृषि से लगातार मोह भंग होना है.