उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

₹135 करोड़ अनियमितता मामले में बढ़ी सिंचाई विभाग की मुश्किलें, ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा - Uttarakhand Irrigation Department

ऑडिट रिपोर्ट सामने आने के बाद सिंचाई विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सिंचाई विभाग में पार्किंग ऑफ फंड के करीब ₹14 करोड़ के मामले सामने आए हैं. इसका जवाब देना विभाग के लिए अब मुश्किल हो रहा है.

uttarakhand-irrigation-department
सिंचाई विभाग की अनियमितता

By

Published : Aug 7, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 3:04 PM IST

देहरादून: सिंचाई विभाग लगातार सवालों के घेरे में आता जा रहा है. सिंचाई विभाग को इन दिनों ऑडिट विभाग के कई सवालों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें मुख्य रूप से करीब 135 करोड़ रुपए की अनियमितता से जुड़े सवाल शामिल हैं.

सिंचाई विभाग की मुश्किलें
बता दें कि हाल ही में सामने आई ऑडिट रिपोर्ट के तहत सिंचाई विभाग करोड़ों के घोटालों के सवालों में उलझता नजर आ रहा है. सिंचाई विभाग में पार्किंग ऑफ फंड के करीब14 करोड़ के मामले सामने आए हैं, जिस पर वित्त विभाग पहले ही काफी सख्त है. वहीं, कैग भी इस पर सवाल उठाता रहा है.
ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा.

पढ़ें-14 महीने तक CM का आदेश टालते रहे अधिकारी, CS ने दिया अल्टीमेटम

वहीं, दूसरी तरफ ऑडिट की आपत्ति परियोजनाओं में फंसी धनराशि को लेकर भी है. इसमें करीब 38 करोड़ की धनराशि को लेकर सवाल उठाए गए हैं. जिसका जवाब दे पाना सिंचाई विभाग के लिए मुश्किल होता जा रहा है.

ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पढ़ें-चौखुटिया में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम, मूसलाधार बारिश के बीच बच्चों ने निकाली झांकी

ऑडिट रिपोर्ट में सामने आई अनियमितताएं-

  • पार्किंग फंड - ₹14.67 करोड़
  • परियोजनाओं में फंसी धनराशि - ₹38.78 करोड़
  • बकाया- ₹ 2.6 करोड़
  • गबन- ₹ 1.01 करोड़
  • अधिक भुगतान- ₹ 2.36 करोड़
  • निर्माण में अनियमितता- ₹ 12.23 करोड़
  • अधिप्राप्ति मामले- ₹ 47.67 करोड़
  • राजस्व का नुकसान- ₹ 2.21 करोड़

वहीं, ऑडिट रिपोर्ट में पाई गई अनियमितताओं को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी सख्त नजर आये. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि रिपोर्ट के प्रशिक्षण के बाद जो कोई भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Aug 8, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details