देहरादून:देश के साथ हीउत्तराखंड में भी कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. देहरादून और ऊधमसिंह नगर के एसएसपी रहे सदानंद दाते की माता की कोरोना की वजह से मंगलवार को नासिक में मौत हो गई. सदानंद दाते के मां के निधन पर उत्तराखंड पुलिस विभाग ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई को सुमन दाते कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस दौरान उनकी मौत हो गई. उत्तराखंड पुलिस विभाग ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.