उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की वजह से आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते की माता का निधन - Mother of IPS Sadanand Date dies of Corona

देहरादून और ऊधमसिंह नगर के एसएसपी रहे आईपीएस अफसर सदानंद दाते की मां की कोरोना के कारण मौत हो गई है.

death
निधन

By

Published : Aug 5, 2020, 7:49 AM IST

देहरादून:देश के साथ हीउत्तराखंड में भी कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. देहरादून और ऊधमसिंह नगर के एसएसपी रहे सदानंद दाते की माता की कोरोना की वजह से मंगलवार को नासिक में मौत हो गई. सदानंद दाते के मां के निधन पर उत्तराखंड पुलिस विभाग ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई को सुमन दाते कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस दौरान उनकी मौत हो गई. उत्तराखंड पुलिस विभाग ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक, महिला कॉन्स्टेबल पॉजिटिव

बता दें कि, उत्तराखंड कैडर के वर्ष 2007 बेच के आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते वर्तमान समय में केंद्र प्रतिनियुक्ति के चलते मुंबई सीबीआई में बतौर एसपी पद पर तैनात हैं. आईपीएस सदानंद दाते उत्तराखंड में लंबी सेवाएं देने के उपरांत वर्ष 2018 से केंद्र प्रतिनियुक्ति मुंबई सीबीआई में कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details