देहरादून: मशहूर शेयर बाजार कारोबारी मनीष मेहता (Famous stock market trader Manish Mehta) द्वारा किए गए दावे अनुसार उत्तराखंड से शेयर मार्केट में तकरीबन 15 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट है. जिसका बड़ा हिस्सा देहरादून से तकरीबन 11 हजार करोड़ का है. वहीं, उत्तराखंड में खासतौर से देहरादून से शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट (share market investment from dehradun) को लेकर गजब का पोटेंशियल देखने को मिल रहा है.
एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे मशहूर शेयर बाजार एक्सपर्ट और कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के नेशनल हेड मनीष मेहता (Manish Mehta National Head of Kotak Asset Management Company) ने शेयर बाजार के हालातों के बारे में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस वक्त उत्तराखंड से सबसे ज्यादा देहरादून के लोगों की शेयर बाजार में भागीदारी देखने को मिल रही है.
उन्होंने बताया कहा जहां एक तरफ पूरे उत्तराखंड से 15 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट शेयर बाजार में हैं. वहीं, केवल देहरादून से ही 11 हजार करोड़ का मार्केट चलता है और यहां पर 700 से ज्यादा म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर (mutual fund distributor) है, जो अलग अलग प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचाते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से इस वक्त तकरीबन 4.50 लाख की लाइव एसआईपी चल रही है. जिसमें से देहरादून से 3.30 लाख की एसआईपी संचालित की जा रही है.