देहरादून: देश की राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार पांच अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 का आयोजन शुरू हुआ है. इस सम्मेलन में उत्तराखंड के इंटेलिजेंस चीफ अभिनव कुमार भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
दरअसल, हाल ही में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को इनपुट मिला था कि आतंकी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत देश के प्रमुख जगहों को निशाना बना सकते हैं. यानी वहां पर किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाद दे सकते हैं. जिसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 में इस विषय पर गंभीर रूप से चर्चा हो सकती है.
पढ़ें-उधमसिंह नगर में खालिस्तानी नेटवर्क पर होगा 'वार', एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कही ये बात
वहीं, आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 में खालिस्तानी आतंकी मुद्दे से निटपने की रणनीति भी बनाई जाएगी. उत्तराखंड का उधमसिंह नगर जिला खालिस्तानी आतंकियों का ठिकाना रहा है. उधमसिंह नगर जिले से कई बार खालिस्तानी आतंकियों का कनेक्शन सामने आया है. यही कारण है कि उत्तराखंड की तरफ से आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 में खालिस्तानी आतंकियों से निपटने पर विशेष तौर से चर्चा की जाएगी.
बता दें कि बीती 27 सितंबर को एनआईए की टीम ने उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में एक घर में छापा मारा था. वहां टीम ने घर के लोगों से घंटों पूछताछ की थी. दरअसल, एनआईए ने जिस घर में छापा मारा था, उस घर का एक सदस्य हाल ही में पंजाब की जेल से छूट आया था और उस पर आरोप था कि उसने आतंवादियों को हथियार सप्लाई किए थे. एनआईए को उसी के बारे में कुछ इनपुट मिला था, उसी के आधार पर एनआईए ने उस व्यक्ति से पूछताछ की थी.
पढ़ें-उधमसिंह नगर-देहरादून में खालिस्तान-गैंगस्टर नेटवर्क पर NIA का एक्शन, गन हाउस मालिकों को हिरासत में लिया
आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2023 में सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों के साथ-साथ आईबी, रॉ और एनआईए के अधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी आतंकवाद विरोध सम्मेलन 2023 में हिस्सा लेंगे.