उत्तराखंड: कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरी दुनिया चिंतित है. वहीं, भारत के तमाम राज्य सरकारें भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर हैं. जिसके तहत उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी जिलों में 31 तारीख तक लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान सड़कों पर पुलिस की गश्त दिखाई दी, साथ ही लोगों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुए राज्य में दवा, हास्पिटल और खाद्य सामग्री की दुकानें खुली रही.
देहरादून
जहां एक तरफ लॉकडाउन के चलते आज राजधानी के मुख्य बाजारों में कई दुकानें बंद नजर आई. वहीं, दूसरी तरफ परचून, दवाइयों और सब्जी मंडी की दुकानें सामान्य तौर पर खुली नजर आई. ऐसे में सुबह से ही राजधानी में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. हालांकि, पुलिस प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं को बनाने को लेकर कवायद में जुटा हुआ है. इसी क्रम में न सिर्फ एसएसपी बल्कि देहरादून डीएम लगातार शहर के तमाम चौराहों का निरीक्षण करते नजर आए.
हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार और हरकी पैड़ी में सोमवार को भी सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया. बाजार पूरी तरह से बंद रहे. हालांकि, स्थानीय लोगों की प्रतिदिन उपयोग होने वाली सामग्री की दुकानें आवश्यकता अनुसार खोली गई, साथ ही प्रशासन द्वारा शहर को कई जोन और सेक्टर में बांटा गया.
वहीं, हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने जनता से लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की. लोगों को घरों से बाहर बिना वजह न निकलने की हिदायत दी. इसके साथ ही एसएसपी ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके तहत पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया.
31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन के चलते हरिद्वार पहुंचे सैलानियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, लॉकडाउन के चलते सभी ट्रेनें और बस सेवाएं रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, होटल एसोसिएशन द्वारा 31 मार्च तक होटलों को पूर्ण तरह बंद रखने का निर्णय भी कहीं न कहीं यात्रियों के लिए मुसीबत बनता दिखाई दे रहा है.
रामनगर
कुमाऊं और गढ़वाल के प्रवेश द्वार रामनगर में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला. प्रशासन ने जरूरतमंद चीजों के लिए सुबह 7:00 बजे से 2:00 तक के लिए राहत दी. इस दौरान लोग जरूरत का सामान लेने के लिए बाजार के लिए निकले. इस दौरान प्रशासन ने अनाउंसमेंट करके लोगों को जागरुक भी किया कि अपना सामान दी गई सीमा के अंदर खरीद कर वापस घर में लौट जाएं.
हल्द्वानी