उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड IFS एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी - Uttarakhand Forest Department News

आईएफएस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में अपर प्रमुख वन संरक्षक कपिल लाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

Dehradun News
उत्तराखंड IFS एसोसिएशन की नई कार्यकरिणी गठित

By

Published : Jul 29, 2021, 6:28 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 9:50 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड आईएफएस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है, अपर प्रमुख वन संरक्षक कपिल लाल को एक बार फिर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं महासचिव के पद पर वन संरक्षक धीरज पांडे को जिम्मेदारी दी गई है.

देहरादून वन मुख्यालय के मंथन सभागार में आईएफएस एसोसिएशन की बैठक आहूत की गई, प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई कार्यकारिणी को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान सबसे पहले मौजूदा आईएफएस एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल लाल ने कार्यकारिणी को बंद करने की घोषणा की. जिसके बाद नई कार्यकारिणी का चयन किया गया, जिसमें एक बार फिर आईएफएस अधिकारी कपिल लाल को एसोसिएशन की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के लिए चयनित किया गया.

पढ़ें-'उत्तराखंड में भू-कानून की आवश्यकता, सत्ता में आते ही देवस्थानम बोर्ड करेंगे खत्म'

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के तौर पर मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा को जिम्मेदारी दी गई, जबकि महासचिव पद के लिए वन संरक्षक धीरज पांडे के नाम पर सर्वसम्मति बनी. इसके अलावा संयुक्त सचिव उप वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा बने और कोषाध्यक्ष के तौर पर नीतीश मणि त्रिपाठी को चुना गया. एसोसिएशन के कार्यकारिणी गठन के दौरान विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी वेबीनार के जरिए भी बैठक से जुड़े रहे.

Last Updated : Jul 29, 2021, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details