देहरादून:उत्तराखंड आईएफएस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है, अपर प्रमुख वन संरक्षक कपिल लाल को एक बार फिर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं महासचिव के पद पर वन संरक्षक धीरज पांडे को जिम्मेदारी दी गई है.
देहरादून वन मुख्यालय के मंथन सभागार में आईएफएस एसोसिएशन की बैठक आहूत की गई, प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई कार्यकारिणी को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान सबसे पहले मौजूदा आईएफएस एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल लाल ने कार्यकारिणी को बंद करने की घोषणा की. जिसके बाद नई कार्यकारिणी का चयन किया गया, जिसमें एक बार फिर आईएफएस अधिकारी कपिल लाल को एसोसिएशन की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के लिए चयनित किया गया.