देहरादून: उत्तराखंड आवास नगर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को सरकार के सरलीकरण के प्रयास के तहत स्व प्रमाणन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली (Self Certified Map Approval System) की शुरुआत की. इस प्रणाली के तहत पहला मैप अप्रूवल आवेदक मुक्ता जोशी को आर्किटेक्ट स्वदेश सिंह के माध्यम से किया गया. इस मौके पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहले ऑनलाइन मैप अप्रूवल का मानचित्र आवेदक को प्रदान किया.
उत्तराखंड आवास विकास ने शुरू की सेल्फ सेटिस्फाइड मैप एप्रूवल सिस्टम, ऐसे करें अप्लाई - आर्किटेक्ट सीधे करेंगे आवेदक का मैप अप्रुवल
अब अपने घर का नक्शा पास कराने के लिए आपको प्राधिकरण के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप खुद ही अपने घर का नक्शा ऑनलाइन आर्किटेक्ट से अप्रूव करवा सकते हैं. उत्तराखंड आवास नगर विकास प्राधिकरण (UHUDA) ने उत्तराखंड में सेल्फ सेटिस्फाइड मैप अप्रूवल सिस्टम की शुरुआत कर दी है. अब इस सिस्टम के तहत आवेदन करने वाले को मात्र 3 दिन में मैप अप्रूवल मिल जाएगा.
अब नहीं काटने पड़ेंगे प्राधिकरण के चक्कर: इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के तहत मात्र 3 से 4 दिनों के भीतर आवेदक को ऑनलाइन मानचित्र की स्वीकृति मिलेगी. बेहद कम समय में मानचित्र निर्गत करने की कार्रवाई पूरी होगी. कैबिनेट मंत्री का कहना है कि पहले आवेदकों को मानचित्र अप्रूवल में प्राधिकरण के चक्कर काटने पड़ते थे. कई बार लोगों को प्राधिकरण के कर्मचारियों से शिकायतें रहती थी. लेकिन अब इस ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से मैप एप्रूवल से आवेदक को सीधा अधीकृत आर्किटेक्ट से जोड़ कर प्राधिकरण का हस्तक्षेप खत्म कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:गढ़वाल मंडल में सरकारी जमीन कब्जाने वालों की खैर नहीं, मंडलायुक्त ने दिए अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश
आर्किटेक्ट सीधे करेंगे आवेदक का मैप अप्रूव: UHUDA के संयुक्त मुख्य प्रशासक प्रकाश चंद्र दुम्का ने बताया कि इस ऑनलाइन मैप एप्रूवल के लिए 4 दिन की अधिकतम समय अवधि तय की गई है. ऑनलाइन मैप एप्रूवल के लिए प्राधिकरण ने आर्किटेक्ट और लाइसेंसीएट को प्राधिकरण के साथ इंटीग्रेट किया है. प्राधिकरण द्वारा अधिकृत आर्किटेक्ट सीधे आवेदक का मैप अप्रूवल कर देंगे. इस मौके पर पहली आवेदक मुक्ता जोशी ने इस प्रणाली की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया आम लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक और पारदर्शी है.