मसूरीः उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उत्तराखंड और रेस्टोरेंट उद्योग पूरी तरीके से प्रभावित हुए हैं. उत्तराखंड की आर्थिकी की रीड की हड्डी पर्यटन उद्योग है और कोरोना काल में पर्यटन उद्योग पूरी तरीके से प्रभावित हो चुका है. यदि प्रदेश का पर्यटन उद्योग समाप्त हो गया तो यहां पर बेरोजगारी और भुखमरी शुरू हो जाएगी, जो आने वाले समय में घातक सिद्ध होगी.
उन्होंने आगे बताया कि कोरोना काल में सरकार के कहने पर सभी होटल और रेस्टोरेंट व अन्य प्रतिष्ठानों को बंद किया गया था. इस बंदी के दौरान पानी के बिल बदस्तूर जारी रहे, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. जब प्रतिष्ठान और होटल खुले ही नहीं, ना ही पानी का इस्तेमाल हुआ. ऐसे में पानी के बिल लगातार आ रहे हैं, जिसका कोई औचित्य नहीं बनता है.
उन्होंने कहा कि होटल के साथ अन्य प्रतिष्ठानों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर हो गई है कि वह पानी का बेवजह बिल भी नहीं दे सकते हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बंद के दौरान आए पानी के बिल को तत्काल माफ किया जाए, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सके.