उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली से पहले 4% डीए के प्रतिबंध को हटाने की मांग, सीएम से मिलेंगे कर्मचारी

कोविड-19 फंड में दी जाने वाली महीने के एक दिन का वेतन के फैसले को वापस लेने पर उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. साथ ही दीपावली से पहले 4% डीए की कटौती पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग की है.

देहरादून
4% डीए के प्रतिबंध को हटाने की मांग

By

Published : Oct 23, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 9:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने कोविड-19 फंड में दी जाने वाली महीने के एक दिन का वेतन के फैसले को वापस लेने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है. वहीं, दीपावली से पहले 4% डीए की कटौती पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग की है.

कर्मचारियों का मानना है कि दीपावली से पहले चार परसेंट डीए पर लगे प्रतिबंध यदि सरकार द्वारा हटाया जाता है तो यह कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा होगा. इससे पहले सरकार ने कर्मचारियों की मांग पर कोविड-19 में दी जा रही एक दिन के वेतन कटौती के फैसले को पहले ही वापस ले चुकी है. जिसको लेकर कर्मचारियों ने सरकार का आभार जताया है.

4% डीए के प्रतिबंध को हटाने की मांग

ये भी पढ़ें:कोयलघाटी से लेकर चंद्रभागा पुल तक होगा फोरलेन का निर्माण, NH मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि पिछले 8 महीनों से लगातार प्रदेशभर के कर्मचारियों के महीने की वेतन से एक दिन का वेतन कोविड-19 दिया जा रहा था, जिसके लिए वह प्रदेश भर के सभी कर्मचारियों का धन्यवाद करना चाहते हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा वापस लिए गए फैसले पर भी सरकार का धन्यवाद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि कर्मचारियों के 4 परसेंट डीए पर लगे प्रतिबंध को जल्द से जल्द वापस किया जाए, जिसके लिए वह उनके द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है. पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है और दिल्ली दौरे से वापस लौटने के बाद वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि इस विषय पर जल्द ही सकारात्मक पहलू निकल कर सामने आएगा.

Last Updated : Oct 23, 2020, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details