देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (Uttarakhand Health and Medical Education Department) में अटैचमेंट को लेकर जारी शासनदेश से हड़कंप मच गया है. दरअसल, स्वास्थ्य सचिव की ओर से विभाग में सभी अटैचमेंट को खत्म करने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि, इसमें कोविड-19 की ड्यूटी कर रहे अधिकारियों और कर्मियों को अलग रखा गया है.
प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विभागों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होते रहे हैं. राज्य सरकार भले ही ट्रांसफर पॉलिसी आने के बाद पारदर्शिता लाने की बात कर रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि विभागों में कई कर्मचारी इस व्यवस्था का भी तोड़ निकालने में कामयाब रहे हैं. इसी में से एक अटैचमेंट व्यवस्था भी है, जिसका फायदा कई बार कर्मचारी और अधिकारी अपनी ऊंची पहुंच के कारण लेते हैं.