उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को हुआ कोरोना, होम आइसोलेशन में गए

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिन से उनका स्वास्थ्य खराब था. उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाया था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

amit-negi-infected-with-corona
स्वास्थ्य सचिव को हुआ कोरोना

By

Published : Dec 16, 2020, 6:30 AM IST

देहरादून: कोविड-19 को लेकर लगातार बैठकें कर रहे स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अमित नेगी की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब बताई जा रही थी. जिसके बाद उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया था. इसकी रिपोर्ट में अब वे पॉजिटिव पाए गए हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती और उनके पति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते लगातार स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी कोरोना से जुड़ी तमाम बैठकें ले रहे थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 496 नए केस, एक दिन में 11 लोगों की मौत

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी राज्य में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियों पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर वैक्सीनेशन को लेकर भी लगातार बैठक कर रहे थे. ऐसे में पहले महानिदेशक अमिता उप्रेती के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का स्वास्थ्य खराब होने के बाद उनका टेस्ट किया गया था. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे होम आइसोलेट हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details