उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Corona Third Wave: स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उपकरण खरीद के दिए निर्देश - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

By

Published : Jul 16, 2021, 8:35 AM IST

देहरादून:कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुएस्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सीएचसी, पीएचसी तथा जिला अस्पतालों में चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा कंसंट्रेटर, दवाइयों एवं बच्चों के लिए माइक्रोन्यूट्रिएंट सहित जरूरी उपकरणों की खरीद एवं वितरण के आदेश दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारी से बारी-बारी कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिला स्तर पर किये जा रहे तैयरियों की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए माइक्रोन्यूट्रिएंट की खरीद कर एक सप्ताह के भीतर वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाए. इसके अलावा सभी अस्पतालों में आईसीयू तथा ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के साथ ही पीआईसीयू एवं निक्कू वार्ड की स्थापना किए जाने के निर्देश दिए.

पढ़ें-गणेश जोशी की बैठक में हावी दिखा अफसरशाही! बिना तैयारी लेट से पहुंचे अधिकारी

डॉ. रावत ने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ तथा उपकरणों एवं दवाईयों की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाय जिसके लिए सरकार द्वारा एनएचएम, 15वें वित्त, एसडीआरएफ मद तथा कोविड पैकेज के तहत धनराशि आवंटित कर दी गई है. आवश्यकता पड़ने पर और भी धनराशि मुहैया करा दी जाएगी. बैठक में वित्त एवं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि जिन चिकित्सालयों में भवन की कमी है, वहां पर प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा सकता है. जिसके लिए धनराशि दे दी गई है.

पढ़ें-जल्द कैबिनेट में आएगा 100 यूनिट फ्री बिजली का प्रस्ताव, CM धामी से मिले मंत्री हरक

उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कोविड की रोकथाम संबंधी तैयारियों को लेकर किसी भी प्रकार की ढीलाई न बरती जाए. जरूरत पड़ने पर जिलाधिकारी अपने जिले के निजी अस्पतालों से भी सहयोग ले सकते हैं. बैठक में सभी जिलाधिकारियों ने अपने जिलों की तैयारियों को विस्तार से रखा तथा कहा कि जिला प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details