देहरादून: प्रदेश में बड़े और महत्वपूर्ण विभागों में से स्वास्थ्य विभाग एक है और इस विभाग के लिए अधिकारी लालायित भी दिखाई देते हैं. जाहिर है कि स्वास्थ्य विभाग (responsibility of health secretary) एक बड़ा विभाग है और इसमें बड़े बजट के साथ प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़ी चुनौती होती है. लिहाजा दूसरे कुछ चुनिंदा बड़े और महत्वपूर्ण विभागों में से एक स्वास्थ्य विभाग भी रहता है. इस वक्त स्वास्थ्य विभाग की चर्चा सचिव स्वास्थ्य राधिका झा (Health Secretary Radhika Jha) के स्टडी लीव पर विदेश जाने को लेकर है.
दरअसल, राधिका झा स्टडी लीव पर जा रही है, ऐसे में सचिव का यह पद किसी दूसरे आईएएस अधिकारी को देने की तैयारी हो रही है. बताया जा रहा है कि शासन में कई आईएएस अधिकारी इस विभाग को पाने की तमन्ना भी रखते हैं, खास तौर पर वह आईएएस अधिकारी जिनके पास पूर्व में भी स्वास्थ्य की जिम्मेदारी रही है. लेकिन इसमें दो चीजें दिखाई दे रही है, जिसमें पहला स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Uttarakhand Health Minister Dhan Singh Rawat) की पसंद, जिसके जरिए इस विभाग को आईएएस अधिकारी पा सकते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द लागू होगा सख्त भू-कानून, कमेटी ने 80 पेज की रिपोर्ट सौंपी, की 23 संस्तुतियां