उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शासन में स्वास्थ्य सचिव पद पर जल्द बदलेगी जिम्मेदारी, कतार में कई सीनियर आईएएस अधिकारी - नए स्वास्थ्य सचिव की तलाश

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सचिव (responsibility of health secretary) के तौर पर कई आईएएस अधिकारियों के नामों को लेकर चिंतन शुरू हो गया है, खबर है कि सरकार के स्तर पर नए स्वास्थ्य सचिव की तलाश की जा रही है. दरअसल मौजूदा सचिव स्वास्थ्य राधिका झा (Health Secretary Radhika Jha) स्टडी लीव पर जा रही है, लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में शासन से सचिव स्वास्थ्य की जिम्मेदारी किसी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को दी जा सकती है.

Health Minister Dhan Singh Rawat
Health Minister Dhan Singh Rawat

By

Published : Sep 5, 2022, 6:46 PM IST

देहरादून: प्रदेश में बड़े और महत्वपूर्ण विभागों में से स्वास्थ्य विभाग एक है और इस विभाग के लिए अधिकारी लालायित भी दिखाई देते हैं. जाहिर है कि स्वास्थ्य विभाग (responsibility of health secretary) एक बड़ा विभाग है और इसमें बड़े बजट के साथ प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़ी चुनौती होती है. लिहाजा दूसरे कुछ चुनिंदा बड़े और महत्वपूर्ण विभागों में से एक स्वास्थ्य विभाग भी रहता है. इस वक्त स्वास्थ्य विभाग की चर्चा सचिव स्वास्थ्य राधिका झा (Health Secretary Radhika Jha) के स्टडी लीव पर विदेश जाने को लेकर है.

दरअसल, राधिका झा स्टडी लीव पर जा रही है, ऐसे में सचिव का यह पद किसी दूसरे आईएएस अधिकारी को देने की तैयारी हो रही है. बताया जा रहा है कि शासन में कई आईएएस अधिकारी इस विभाग को पाने की तमन्ना भी रखते हैं, खास तौर पर वह आईएएस अधिकारी जिनके पास पूर्व में भी स्वास्थ्य की जिम्मेदारी रही है. लेकिन इसमें दो चीजें दिखाई दे रही है, जिसमें पहला स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Uttarakhand Health Minister Dhan Singh Rawat) की पसंद, जिसके जरिए इस विभाग को आईएएस अधिकारी पा सकते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द लागू होगा सख्त भू-कानून, कमेटी ने 80 पेज की रिपोर्ट सौंपी, की 23 संस्तुतियां

दूसरा मुख्यमंत्री दरबार की स्वीकृति, जिसके बिना इस विभाग को पाना किसी भी आईएएस के लिए मुश्किल है. सूत्र बताते हैं कि विभाग में अपनी इच्छा अनुसार काम करवाने और महकमे में तमाम योजनाओं की फाइलों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री भी किसी लचीला रुख रखने वाले आईएएस अधिकारी को इस पद पर चाहते हैं.

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में हमेशा की तरह मुख्यमंत्री कार्यालय मंत्रियों के विभागों पर निगरानी के रूप में सीएम दरबार के करीबी आईएएस अधिकारी को बिठाने की कोशिश कर सकता है. बता दें कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग आम लोगों से जुड़ा हुआ है और अक्सर स्वास्थ्य की बदहाली को लेकर भी खबरें सामने आती रही है, लिहाजा कोशिश यही होगी कि यह विभाग किसी बेहतर और काम करने वाले अधिकारी के हाथों में दिया जाए ताकि विभाग में योजनाओं की फाइलों को दबाने के बजाय तेजी से आगे बढ़ाया जा सके. उधर जानकारी के अनुसार आने वाले एक या दो दिनों में सचिव स्वास्थ्य राधिका झा रिलीव हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details