उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने में जुटा स्वास्थ्य महकमा, व्यवस्थाओं को किया दुरुस्त - Union Health Minister Mansukh Mandaviya

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर प्रदेश में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया. धन सिंह रावत ने चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सहयोग करने के लिए उनका आभार जताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 8:58 AM IST

Updated : May 10, 2023, 10:51 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. क्यों कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. साथ ही चारधाम यात्रा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को देना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकार को एनएचएम के जरिए करीब 28 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है. अतिरिक्त धनराशि जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सुविधाओं को दुरुस्त किया है. जिससे चारधाम यात्रा रूटों पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.

चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है. वहीं पहली बार चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और सुलभ बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की है. जिससे लोगों को यात्रा रूट पर किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. गौर हो कि बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. धन सिंह रावत ने मुलाकात के दौरान उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलन कराए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतरी के लिए केंद्र सरकार के सहयोग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार भी जताया.

इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को उधम सिंह नगर जिले में स्वीकृत सैटेलाइट सेंटर के भूमि पूजन के लिए भी आमंत्रित किया. मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में चल रही स्वास्थ्य से संबंधित तमाम योजनाओं की जानकारी भी दी. जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में उत्तराखंड में सम्मेलन का आयोजित किया जाना है, जिसमें देशभर के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्रियों के इस सम्मेलन में भविष्य की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा.
पढ़ें-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने LBS अकादमी के कार्यक्रम में की शिरकत, प्रशिक्षु IAS अधिकारियों को किया संबोधित

बता दें कि चारधाम यात्रा में स्वास्थ सुविधाओं के बेहतरीन और तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर 32.85 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव भेजा था. जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चारधाम यात्रा के लिए अतिरिक्त बजट के रूप में एनएचएम के जरिए करीब 28 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी.

Last Updated : May 10, 2023, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details