देहरादून: प्रदेश में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसने स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ा दी है. वहीं, प्रदेश में डेंगू से पीड़ित 8 मरीजों की भी मौत हो चुकी है. वहीं डेंगू के मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए बिस्तर के साथ डॉक्टरों की कमी देखने को मिल रही है. लेकिन स्वास्थ्य निदेशालय की मानें तो डेंगू का प्रकोप कम होता जा रहा है और 15 अक्टूबर तक डेंगू का असर कम हो जाएगा.
डेंगू मच्छर के प्रकोप से सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. सभी विभागों द्वारा डेंगू से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. पुलिसकर्मियों द्वारा सभी वार्डों में अभियान के तहत फोगिंग के साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मरीजों को हर संभव सुविधा देने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है. लेकिन सुविधाओं और स्टाफ की कमी भारी पड़ रही है. स्वास्थ्य निदेशालय की मानें तो डेंगू का प्रकोप कम होता जा रहा है और 15 अक्टूबर तक डेंगू बिल्कुल खत्म हो जाएगा.