देहरादून:कोरोना को मात देने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अब अपनी नई रणनीति में जुट गया है. प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद महकमे ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग व ट्रीटमेंट को लेकर और बेहतर व्यवस्थाएं की हैं. हालांकि, लॉकडाउन के दोनों ही दिनों में सरकार की चिंता पहले से ज्यादा बढ़ गई है.
दो दिनों का लॉकडाउन कितना कारगर साबित हुआ है इसकी सही जानकारी तो आने वाले दो-तीन दिनों में ही सामने आएगी. फिलहाल तो सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित नजर आ रही है. यही कारण है कि सरकार समय-समय पर अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है.