उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को मात देने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने अपनाई '3T' की रणनीति - स्वास्थ्य विभाग की नई रणनीति

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यही कारण है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग हालात को ध्यान में रखते हुए लगातार अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे हैं.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 19, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 10:18 AM IST

देहरादून:कोरोना को मात देने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अब अपनी नई रणनीति में जुट गया है. प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद महकमे ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग व ट्रीटमेंट को लेकर और बेहतर व्यवस्थाएं की हैं. हालांकि, लॉकडाउन के दोनों ही दिनों में सरकार की चिंता पहले से ज्यादा बढ़ गई है.

दो दिनों का लॉकडाउन कितना कारगर साबित हुआ है इसकी सही जानकारी तो आने वाले दो-तीन दिनों में ही सामने आएगी. फिलहाल तो सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित नजर आ रही है. यही कारण है कि सरकार समय-समय पर अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है.

कोरोना को लेकर सरकार परेशान.

पढ़ें-उत्तराखंड में बेकाबू कोरोना, आज मिले 239 केस, संक्रमितों की संख्या 4515 पहुंची

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में जो मामले बढ़ रहे हैं उसका एक बढ़ा कारण टेस्टिंग में आई तेजी भी है. साथ ही जो लोग संक्रमित आ रहे हैं उनमें भी अधिकांश प्रवासी ही हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती के मुताबिक प्रदेश में अधिकतर मामले प्रवासियों के हैं. सरकार टेस्टिंग में और तेजी लाना चाहती है. स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों के टेस्ट करने का प्रयास कर रहा है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details