उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

New Formula: भर्ती में 600 अनुभवी नर्सिंग कर्मियों को वेटेज देने की तैयारी

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने नर्सिंग भर्ती मामले में कहा कि इसको लेकर विभाग कुछ खास विचार कर रहा है. करीब 600 ऐसे अभ्यर्थियों को वेटेज देने की कोशिश की जा रही है जो अनुभवी हैं.

Uttarakhand Health Department
नर्सिंग भर्ती में अनुभवी नर्सिंग कर्मियों को वेटेज देने की तैयारी

By

Published : Aug 7, 2021, 1:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती परीक्षा को लेकर भले ही अब तक तारीख का ऐलान ना हो पाया हो, लेकिन राज्य सरकार ने इस परीक्षा पर कुछ खास प्लान कर लिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग भर्ती में परीक्षा के लिए ऐसे अभ्यर्थियों को वेटेज देने की तैयारी कर रहा है जो पिछले कई सालों से स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग में नर्सेज की कमी को दूर करने पर भर्ती प्रक्रिया को तो शुरू किया गया, लेकिन यह भर्ती परीक्षा विवादों की भेंट चढ़ गई. पिछले दिनों इस परीक्षा पर एक ऑडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने परीक्षा में धांधली होने तक के आरोप लगाए. बताया गया कि 2 नर्सेज के बीच धांधली को लेकर पैसों के लेनदेन पर बात हो रही थी. बहरहाल सरकार ने इस ऑडियो रिकॉर्डिंग पर जांच के आदेश तो दे दिए, लेकिन परीक्षा को अब तक नहीं कराया जा सका है.

नर्सिंग भर्ती में अनुभवी नर्सिंग कर्मियों को वेटेज देने की तैयारी

पढ़ें-राज्य सरकार पर गरजे प्रीतम सिंह, कहा-प्रदेश को बना दिया गया है मुख्यमंत्रियों की प्रयोगशाला

दरअसल, ईटीवी भारत ने ही इस कथित ऑडियो के साथ कुछ और दस्तावेजों के जरिए यह बताया था कि कैसे कथित ऑडियो में प्रदेश में नर्सिंग भर्ती में धांधली की आशंकाओं को बढ़ा दिया है. हालांकि इसके बाद से ही तमाम अभ्यर्थी अब इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस मामले में कहा कि इस भर्ती को लेकर विभाग कुछ खास विचार कर रहा है, जिसमें करीब 600 ऐसे अभ्यर्थियों को वेटेज देने की कोशिश की जा रही है जो अनुभव रखते हैं.

पढ़ें-कुमाऊं में 22 शराब की सरकारी दुकानें बंद, विभाग को नहीं मिले ठेकेदार

धन सिंह ने कहा कि पिछले 10 साल से विभिन्न स्वास्थ्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक बैठक की जाएगी और उसके बाद वेटेज को लेकर अंतिम विचार कर जल्द ही परीक्षा कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details