उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर स्वास्थ्य विभाग सख्त

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभारी स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे ने कहा है कि मेडिकल स्टोर में इंजेक्शन किसी भी हालत में स्टोर नहीं होने चाहिए.

dehradun
देहरादून

By

Published : May 6, 2021, 11:12 AM IST

देहरादूनः कोरोना संक्रमण के दौरान गंभीर हालात में रेमडेसिविर इंजेक्शन को एक कारगर दवाई के रूप में देखा जा रहा है. यही कारण है कि केंद्र से राज्य को इंजेक्शन की आपूर्ति होने के साथ ही इंजेक्शन की मांग भी कई गुना बढ़ गई है. ऐसे में इसकी कालाबाजारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अधिकारियों को आदेश जारी कर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड समेत देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी बनी हुई है. राज्य सरकार को अब तक केंद्र से करीब 20 हजार रेमडेसिविर के इंजेक्शन मिल चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इसकी कमी की पूर्ति नहीं हो पा रही है. तमाम अस्पतालों में इस इंजेक्शन के खत्म होने के चलते भी दिक्कतें बढ़ी हैं. लिहाजा राज्य सरकार की तरफ से अब अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 11 जिलों में कर्फ्यू, 2 जिलों पर आज निर्णय

प्रभारी स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक मेडिकल की दुकानों में रेमडेसिविर इंजेक्शन को स्टोर ना होने दिया जाए. साथ ही इंजेक्शन के दाम से अधिक मूल्य में बेचने पर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details