देहरादून: अक्सर चर्चाओं में रहने वाला स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार मामला एनएचएम की निदेशक से जुड़ा है. दरअसल, विभाग ने एनएचएम की निदेशक सरोज नैथानी को निदेशक के पद से हटा दिया है, जबकि, नैथानी जल्द ही रिटायर होने वाली हैं, लेकिन उससे पहले नैथानी को उनके पद से हटाना, विभागीय गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.
सरोज नैथानी को एनएचएम निदेशक के पद से हटाने के बाद चार चिकित्सकों को एनएचएम के कार्यों को संपादित किए जाने की जिम्मेदारी सौंपी है. स्वास्थ्य विभाग की अपर सचिव अमनदीप कौर की ओर से जारी आदेश के अनुसार एनएचएम में कामों की अधिकता होने के चलते विभाग के चार चिकित्सकों को उनके कार्यों के साथ ही एनएचएम के कार्यों को भी करने के निर्देश दिए है. इसके लिए इन चारों चिकित्सकों को कोई भी वेतन और भत्ता नहीं दिया जाएगा.