देहरादून: कोरोना वायरस के रोकथाम और लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है. इस बीच ETV भारत के रिएलिटी चैक का असर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल महकमे ने 104 हेल्पलाइन के नेटवर्क ब्रेक को देखते हुए नया नंबर 18001801200 जारी किया है. यही नहीं हेल्पलाइन में दो नए नंबरों को भी जल्द शामिल किया जाएगा.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर हेल्थ बुलिटिन जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में ताज़ा आंकड़ों को मीडिया के सामने रखा. स्वास्थ्य महकमे ने बताया कि प्रदेश से अब तक 78 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 29 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है. इनमें 28 सैंपल नेगेटिव और एक सैंपल कोरोना वायरस को लेकर पॉजिटिव पाया गया है.
इस दौरान अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत और महानिदेशक स्वास्थ्य अमिता उप्रेती ने कोरोना वायरस को लेकर महकमे की तैयारी और लोगों से इसको लेकर एहतियात बरतने की भी बात कही. इस दौरान बताया गया कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस अभी पहले चरण में है और इसके रोकथाम के लिए आम लोगों को भी जागरूक होना चाहिए.
ये भी पढ़े:कोरोना का आंतक: उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने के निर्देश
खास बात यह रही कि इस दौरान ईटीवी भारत की हेल्पलेस 104 हेल्पलाइन नंबर की खबर का भी असर होता दिखाई दिया. दरअसल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगाते हुए 104 हेल्पलाइन नंबर को समस्याओं भरा माना और हेल्पलाइन में नया नंबर 18001801200 जारी किया. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यदि लोग कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतते हैं तो इससे निपटा जा सकता है.