देहरादून: दुनिया और देश कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सजग है और लगातार इस महामारी से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं, राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों में जागरुकता को लेकर समन्वय स्थापित करने में पीछे दिखाई दे रहे हैं. यह हाल तब है कि जब राजधानी देहरादून में ही तीन मामले कोरोना वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं.
कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाएं तो ऐसे मरीज खुद को किस अस्पताल में दिखाएं या किस अस्पताल में अपना सैंपल दिया जा सकता है. ऐसी तमाम जानकारियां है जो देहरादून के लोगों तक अब तक पहुंची ही नहीं है. कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियों को आम लोगों तक पहुंचाने का कोई इंतजाम भी नही दिखाई रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि जिले के स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां मीडिया से साझा करना ही नहीं चाहते. यहां तक कि कोरोना वायरस से जुड़े मामलों को भी अधिकारी काफी समय तक छिपाते दिखते हैं. यह हाल तब है जब राजधानी देहरादून में ही 3 आइएफएस प्रशिक्षु कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और हाल ही में एक होटल में संक्रमित महिला की मौजूदगी भी दर्ज की गई थी.