देहरादून: प्रदेश में आपदा और मानसून में फैलने वाली बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. उत्तराखंड में मानसून और भारी बारिश को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है. प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और अस्पताल के अधीक्षकों को अधिकारियों और कर्मचारियों को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश ना दिए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के सीएमओ और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि मानसून सत्र के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने तैनाती स्थलों पर मौजूद रहें और मानसून सत्र के दौरान आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में दवाइयों की पूर्ण व्यवस्था बनाए रखें.
पढ़ें-उत्तराखंड में कुदरत ने लिया रौद्र रूप, खराब मौसम के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा, गंगोत्री हाईवे बहा