उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की टीम हुई मजबूत, मिले 345 नए चिकित्साधिकारी

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को 345 नए चिकित्साधिकारी मिले हैं, जिन्हें जल्द ही तैनाती दी जाएगी.

uttarakhand-health-department-gets-345-new-medical-officers
स्वास्थ्य विभाग में 345 नए चिकित्साधिकारियों को मिलेगी तैनाती

By

Published : Apr 22, 2021, 9:52 PM IST

देहरादून: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग एक्शन में है. यहीं कारण है कि सीएम तीरथ सिंह हर दिन बैठक कर राज्य में कोरोना के मामलों की समीक्षा कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने निपटने के लिए हर दिन नये कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिली है. आज विभाग को 345 नये चिकित्साधिकारी मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग को राज्य लोक सेवा आयोग से 345 नए चिकित्साधिकारी मिले हैं. जल्द ही इन चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड के बीच इन चिकित्सकों के मिलने से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर और मजबूत होंगी.

पढ़ें-उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 3998 नए संक्रमित, 19 मरीजों की मौत

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुधारा जा रहा है. इसके लिए हर दिन कोशिशें की जा रही है. उन्होंने कहा नये चिकित्सकों की तैनाती से कोविड महामारी से निपटने में सरकार और विभाग को बड़ी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details