उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराना हैः स्वास्थ्य महानिदेशक के ये सुझाव 'कोरोना' को कर देंगे ढेर - Director General Dr. Amita Upreti

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू के बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है. वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने उन सभी सुझावों को ईटीवी भारत के दर्शकों को बताया है, जो कोरोना वायरस से जीत दिलाएंगे.

dehradun corona news
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती

By

Published : Mar 23, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 6:12 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू के बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है. लेकिन इस लड़ाई से जीतना है तो हमें स्वास्थ्य विभाग के उन सभी सुझावों पर अमल करना होगा जो कोरोना वायरस को हराने के लिए मददगार हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने उन सभी सुझावों को ईटीवी भारत के दर्शकों को बताया है, जो कोरोना वायरस से जीत दिलाएंगे.

स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस की लड़ाई में सबसे आगे खड़ा है और न केवल मरीजों को इलाज देकर इस लड़ाई को जीतने का प्रयास कर रहा है, बल्कि लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए भी जुटा हुआ है. उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने भी आज ईटीवी भारत को उन सभी सुझावों के बारे में बताया है जो उत्तराखंड और देश को कोरोना वायरस की लड़ाई में जीत दिला सकते हैं.

पढ़े-ऐसे करें कोरोना वायरस से खुद का बचाव

ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि कोरोना वायरस से जीतने के लिए उस चेन को तोड़ना होगा जो लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों के रूप में बढ़ रही है. डॉक्टर उप्रेती ने बताया कि इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बढ़िया जरिया है और इसीलिए सरकार ने लॉकडाउन किया है.

वहीं, लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर आ रहे लोगों को भी सुझाव देते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक ने ऐसा न करने और जरूरी सामान के लिए परिवार के एक सदस्य के ही घर से बाहर आने की गुजारिश की है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details