देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू के बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है. लेकिन इस लड़ाई से जीतना है तो हमें स्वास्थ्य विभाग के उन सभी सुझावों पर अमल करना होगा जो कोरोना वायरस को हराने के लिए मददगार हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने उन सभी सुझावों को ईटीवी भारत के दर्शकों को बताया है, जो कोरोना वायरस से जीत दिलाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस की लड़ाई में सबसे आगे खड़ा है और न केवल मरीजों को इलाज देकर इस लड़ाई को जीतने का प्रयास कर रहा है, बल्कि लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए भी जुटा हुआ है. उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने भी आज ईटीवी भारत को उन सभी सुझावों के बारे में बताया है जो उत्तराखंड और देश को कोरोना वायरस की लड़ाई में जीत दिला सकते हैं.