उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना कहर! नए साल पर स्वास्थ्य विभाग ALERT, संदिग्ध मरीजों का RTPCR, जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर - RTPCR test in Uttarakhand

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वेरियंट को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. नए साल के जश्न को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. इसके तहत प्रदेश में संदिग्ध मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा. इसके साथ ही उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग भी करवाई जाएगी. नये साल पर उत्तराखंड पहुंचने वाले पर्यटकों को लेकर भी विभाग अलर्ट पर है.

Etv Bharat
नये साल पर कोरोना का कहर!

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 6:36 PM IST

नये साल पर कोरोना का कहर!

देहरादून: उत्तराखंड में नए साल पर पर्यटकों के स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. सभी व्यवसायी नए साल के दौरान पर्यटकों के आने के रुझान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी बीच देशभर में तेजी से पसार रहा कोरोना का नए वेरियंट JN1 (BA.2.86.1.1) को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. नए साल की मौके पर देशभर से पर्यटक उत्तराखंड पहुंचेंगे. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वेरियंट को लेकर तमाम सावधानियों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत नये साल पर दूसरे राज्यों से उत्तराखंड पहुंचने वाले पर्यटकों पर खास नजर रखी जाएगी. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग इसके लिए आरटीपीसीआर के साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर दे रहा है.

पढ़ें-साल 2024 में उत्तराखंड सरकार के सामने कई बड़ी चुनौतियां! कैसे पार पाएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी?

स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह ने बताया स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वेरियंट को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. बीते दिन स्वास्थ्य सचिव के ओर से कोरोना के नए वेरियंट को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इसके साथ ही बार बार सीएमओ को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिए जा रहे हैं. अगर कोई भी संदिग्ध मरीज दिखाई देता है तो उसका कोविड टेस्ट जरूर करें. साथ ही नए साल पर तमाम पर्यटकों के आने की संभावना है, जिसके मद्देनजर निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा नये साल के मौके पर उत्तराखंड पहुंचने वाले संदिग्ध मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा. साथ ही उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी.

Last Updated : Dec 27, 2023, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details