देहरादून: उत्तराखंड में नए साल पर पर्यटकों के स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. सभी व्यवसायी नए साल के दौरान पर्यटकों के आने के रुझान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसी बीच देशभर में तेजी से पसार रहा कोरोना का नए वेरियंट JN1 (BA.2.86.1.1) को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. नए साल की मौके पर देशभर से पर्यटक उत्तराखंड पहुंचेंगे. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वेरियंट को लेकर तमाम सावधानियों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत नये साल पर दूसरे राज्यों से उत्तराखंड पहुंचने वाले पर्यटकों पर खास नजर रखी जाएगी. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग इसके लिए आरटीपीसीआर के साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर दे रहा है.