उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: उच्च शिक्षण संस्थानों के खुलने पर 9 दिसंबर को हो सकता है निर्णय

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों को रेगुलर रूप से खोले जाने पर 9 दिसंबर को फैसला होना संभव है. ऐसे में 9 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.

cm trivendra
cm trivendra

By

Published : Dec 5, 2020, 7:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को विधिवत रूप से खोलने पर जल्द विचार हो सकता है. बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक के दौरान इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा. खास बात यह है कि केंद्र सरकार की तरफ से उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों को लेकर गाइडलाइन दी गई है लेकिन अभी फिलहाल राज्य सरकार की तरफ से इस पर निर्णय नहीं लिया गया है.

ऐसे में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को खोले जाने के दौरान राज्य में किस तरह की गाइडलाइन होगी. इस पर भी राज्य सरकार विचार कर रही है. हालांकि, माना जा रहा है कि 9 दिसंबर को कैबिनेट में मंत्रिमंडल के सामने इस प्रस्ताव को लाया जाएगा, इसके बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना संभव है.

पढ़ेंः कांग्रेस ने काले झंडे और गुब्बारे दिखाकर किया बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के उत्तराखंड दौरे का किया विरोध

वहीं, उत्तराखंड में विद्यालय शिक्षा में बोर्ड को देखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को खोले जाने का निर्णय पहले ही हो चुका है लेकिन उच्च शिक्षा पर फैसला आना अभी बाकी है. इससे पहले भी 1 दिसंबर से विश्वविद्यालय और कॉलेजों को खोलने पर कयास लगाए गए थे, लेकिन इसको लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया. ऐसे में अब एक बार फिर 9 दिसंबर की कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आने की उम्मीद लगाई जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए उच्च शिक्षा से जुड़े अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details