देहरादून: उत्तराखंड में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को विधिवत रूप से खोलने पर जल्द विचार हो सकता है. बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक के दौरान इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा. खास बात यह है कि केंद्र सरकार की तरफ से उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों को लेकर गाइडलाइन दी गई है लेकिन अभी फिलहाल राज्य सरकार की तरफ से इस पर निर्णय नहीं लिया गया है.
ऐसे में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को खोले जाने के दौरान राज्य में किस तरह की गाइडलाइन होगी. इस पर भी राज्य सरकार विचार कर रही है. हालांकि, माना जा रहा है कि 9 दिसंबर को कैबिनेट में मंत्रिमंडल के सामने इस प्रस्ताव को लाया जाएगा, इसके बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना संभव है.