देहरादून:रुड़की शराब कांड की गूंज सड़क से लेकर सदन तक सुनाई दे रही है. उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन जहरीली शराब से मौत का मुद्दा जोरशोर से गूंजा. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया तो सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी आरोपियों के खिलाफ सख्त नजर आए. सीएम ने एलान किया है कि राज्य में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ ठीक वैसा ही कानून होगा जैसा बलात्कार करने वालों के खिलाफ है.
पढ़ें-रुड़की-सहारनपुर में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 126 पहुंचा, 5 शव परिजनों को सौंपे गए
शराब कांड के मुद्दे पर घिरी राज्य सरकार विपक्ष के हमलों के बचने के लिए बड़े-बड़े बयान देती हुई नजर आ रही है. यही कारण है कि सीएम ने जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करने के साथ इस पर राज्य में एक अलग कानून बनाने की भी वकालत कर दी है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि मौजूदा सदन में सरकार एक ऐसा विधेयक लाने जा रही है जिसके पास होने से राज्य में जहरीली और अवैध रूप से शराब बेचने वालों और बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकेगी. राज्य सरकार ऐसे मामलों में ठीक वैसा ही कानून बनाने जा रही है, जैसे नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद एक आरोपी को सजा दी जाती है. सब कुछ सही समय पर हुआ तो राज्य में अवैध रूप से शराब और जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ा कानून बन सकता है.