देहरादूनःत्रिवेंद्र सरकार ई-गवर्नेंस की दिशा में प्रभावी पहल करने जा रही है. अब मंत्रिमंडल की बैठकों को धीरे-धीरे पेपरलेस करने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में सचिवालय में ई-मंत्रिमंडल को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी मंत्रिगणों को ई-मंत्रिमंडल से संबंधित जानकारी दी गई.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नवंबर महीने में होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक को ई-मंत्रिमंडल के रूप में आयोजित किया जाएगा. ई-मंत्रिमंडल पोर्टल पर अब तक हुई मंत्रिमंडल की बैठकों में लिए गए निर्णयों को भी अपलोड किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रीन कैबिनेट की ओर बढ़ रही है. ये ई-गवर्नेंस की दिशा के लिए बेहतर कदम है. इससे पेपर की बचत होगी और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता मिलेगी.