देहरादून: लॉकडाउन का तीसरा चरण कल (सोमवार) से शुरू हो जाएगा. तीसरे चरण में सरकार ने कुछ छूट दी है. सोमवार से जहां बाजारों के खुलने का समय बढ़ाया गया है, वहीं सरकारी कार्यालयों में भी पहले से ज्यादा काम होगा. आपको बताते है कि सोमवार से कौन-कौन सी दुकानें खुलेंगी और किन दफ्तरों में काम होगा.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लॉकडाउन तीन की घोषणा कर दी थी, जो 17 मई तक जारी रहेगा. लेकिन इस बार सरकार ने लॉकडाउन दो से ज्यादा छूट दी है. केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उत्तराखंड सरकार के अपने यहां कुछ रियायतें दी हैं. इस रियायतों को लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कुछ जानकारी दी.
मुख्य सचिव कुमार ने बताया सोमवार से हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल को छोड़कर प्रदेश के सभी ग्रीन जोन वाले जिलों में सभी प्रकार की गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं. खासतौर पर यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक दुकानें खुल सकती हैं. वहीं शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक लॉकडाउन वाली स्थिति रहेगी. बिना किसी जरूरी कार्य के बाहर निकलने की मनाही होगी.
पढ़ें-एम्स में एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 60
ग्रीन जोन में सभी तरह के सरकारी कार्यालय और व्यवसाई कार्यालय सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक खोले जाएंगे. ट्रांसपोर्ट में भी कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी.
ऑरेंज जॉन (देहरादून और नैनीताल जिला)
ऑरेंज जोन के जिलों में भी दुकानों के खुलने का समय चार बजे तक ही रहेगा, लेकिन यहां सरकारी कार्यालयों और व्यवसाई कार्यालयों में कार्मिकों की स्थिति में थोड़ा बदलाव है. क्लास ए और बी के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे, लेकिन बी क्लास से नीचे के सिर्फ 33 प्रतिशत अधिकारी ऑफिस में मौजूद रहेंगे. बाजार में सभी प्रकार की दुकानें खुलेगी. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. ऑरेंज जोन में भी ट्रांसपोर्ट में शर्तों के साथ छूट दी जाएगी.