उत्तराखंड बजट 2020: त्रिवेंद्र सरकार ने पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा - उत्तराखंड सरकार का राजस्व
इस बार राजस्व की बात करें तो राज्य सरकार ने 52439.33 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य रखा है, जो पिछली बार के मुकाबले से 8 प्रतिशत अधिक है.
उत्तराखंड बजट 2020
By
Published : Mar 4, 2020, 5:36 PM IST
|
Updated : Mar 4, 2020, 6:39 PM IST
देहरादून:उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने बुधवार को गैरसैंण विधानसभा भवन में अपना चौथा बजट पेश किया. इस बार राजस्व की बात करें तो राज्य सरकार ने 52439.33 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य रखा है, जो पिछली बार के मुकालबे 8 प्रतिशत अधिक है.
2019-20 के बजट पर नजर डाले तो त्रिवेंद्र सरकार ने 48679.43 करोड़ रुपए लक्ष्य रखा था. जिसमें से अभीतक सरकार को 42022.05 करोड़ रुपए मिल चुके है. वहीं 2018-19 के बजट की बात करें तो उत्तराखंड सरकार को कुल 46691.18 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था.
पिछले तीन साल के राजस्व पर एक नजर
2018-19 के वास्तविक आंकड़े
2019-20 का बजट अनुमान
2019-20 पुनरीक्षित अनुमान
2020-21 बजट अनुमान
राजस्व प्राप्तियां ( Revenue Receipts)
31216.44
38955.49
35502.61
42439.33
कर राजस्व (Tax revenue)
20199.68
23622.11
19963.60
22418.10
करेस्तर राजस्व (Non Tax Revenue)
11016.76
15333.38
15533.01
20021.23
पूजी प्राप्तियां (Capital Receipts)
15474.74
9723.94
6519.44
9984.59
ऋणों की वसूली (Recovery of loans)
26.91
33.94
29.44
34.59
उधार और अन्य देयताएं (Borrowing and other liabilities)