उत्तराखंड बजट 2020: त्रिवेंद्र सरकार 5892 करोड़ रुपए करेगी ब्याज अदा - उत्तराखंड सरकार बजट 2020
इस बजट में राजकोषिय घाटे की बात करें तो 7549.74 करोड़ रुपए है, जो पिछले साल के मुकाबले 876.6 करोड़ रुपए ज्यादा है.
उत्तराखंड बजट 2020
By
Published : Mar 4, 2020, 7:02 PM IST
देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को गैरसैंण में 53,526 हजार करोड़ का बजट का पेश किया, लेकिन इस बार के बजट में भी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती खर्च है. क्योंकि उत्तराखंड सरकार की आमदनी कम और खर्च ज्यादा है. इस बार भी इसमें अकेले 5892.24 रुपए अकेले ब्याज में चला जाएगा. बजट 2020-21 में सरकार ने 52423 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है.
इसके अलावा बजट घाटे की बात करें तो वो भी पिछले साल के मुकालबे 192 करोड़ ज्यादा हो गया है. 2019-20 में त्रिवेंद्र सरकार ने बजट घाटा 1465.97 रखा था, जो अभीतक बढ़कर 1535.95 करोड़ हो चुका है, जो अनुमानित घाटे से 69.95 करोड़ रुपए ज्यादा है. वहीं इस बार सरकार ने अनुमानित घाटा 1657.50 रखा है.