देहरादून: प्राकृतिक संपदाओं से लबरेज उत्तराखंड में हर्षिल के सेब प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचने जा रहे हैं. उत्तराखंड विधानसभा भवन में बीते दिन विधायकों को खूब सेब बांटे गए, जिसका मकसद प्रदेश की सभी विधानसभाओं तक विधायकों के जरिए हर्षिल के सेब पहुंचाना है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के इस प्रयास की विधायकों ने भी जमकर सराहना की है.
उत्तराखंड विधानसभा के पांचवें दिन सदन के बाहर विधायकों के लिए सेबों की पेटियां दिखाई दी.विधायकों ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा की गई सेबों की व्यवस्था पर खुशी जाहिर की और इससे उत्तराखंड के सेबों की राज्यभर में ब्रांडिंग होने की बात कही. विधायकों की मानें तो सेबों को वे अपने क्षेत्रों में ले जाएंगे जहां पर वे लोगों को उत्तराखंड के हर्षिल के सेबों की खूबियां बताएंगे. इससे प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक भी विधायकों के जरिए हर्षिल के सेब का प्रचार होगा.