देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए सरकार सख्त हो गई है. इतना ही नहीं नई एसओपी के तहत अब 12 राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोरोना की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, लेकिन इसके बावजूद कई लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिन्हें न तो कोरोना का खौफ है न ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का डर. जो अपना और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे में स्थिति बिगड़ने और एसओपी का पालन न होने पर सरकार लॉकडाउन लगाने पर भी विचार कर सकती है.
आपदा सचिव एसए मुरुगेशन ने बताया कि कई राज्यों में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उन राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों को कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने का सुझाव दिया गया है. अभी प्रदेश में लॉकडाउन जैसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन अगर ध्यान न दिया गया तो आगे स्थिति बिगड़ सकती है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में इन 12 राज्यों से आने वाले लोगों को लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, SOP जारी