देहरादून:देशभर में छपाक फिल्म को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है, ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी पर बनाई गई है. शुक्रवार को ये फिल्म देशभर में रिलीज भी हो चुकी है. ऐसे में फिल्म रिलीज के दिन ही उत्तराखंड सरकार की महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने एसिड अटैक पीड़िताओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
उत्तराखंड में फिल्म छपाक की रिलीज के दिन ही मंत्री रेखा आर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने ईटीवी भारत पर बड़ा एलान करते हुए एसिड अटैक की पीड़िताओं के लिए एक योजना शुरू करने की बात कही है. मंत्री रेखा आर्य मुताबिक, वे जल्द ही एसिड अटैक की पीड़िताओं के लिए पेंशन योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है.