उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विशेष सचिव पराग मधुकर की निगरानी में क्यूआरटी का गठन, आम जनता तक पहुंचेगा लाभ - विशेष सचिव पराग मधुकर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विशेष सचिव पराग मधुकर की निगरानी में क्यूआरटी का गठन किया गया है.

CM Trivendra Singh Rawat
CM Trivendra Singh Rawat

By

Published : Dec 1, 2020, 10:59 PM IST

देहरादून:राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में आ रही कठिनाइयों के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विशेष सचिव पराग मधुकर की निगरानी में क्यूआरटी का गठन किया गया है. इस टीम द्वारा जनपद स्तर पर चलाए जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं और उनसे संबंधित समस्याओं के निस्तारण की सूचना मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अंतर्गत तहसीलों और ग्राम पंचायत स्तर पर प्रति सप्ताह एक बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा.

साथ ही नोडल अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी तहसीलों में आयोजित शिविरों में नियमित रूप से प्रतिभाग किया जाएगा और आने वाली शिकायतो को विकास भवन कार्यलय में उपलब्ध कराएंगे.

इन्हें किया नोडल अधिकारी नियुक्त

  1. चकराता संदीप कुमार वर्मा (प्राचार्य ईटीसी शंकरपुर (देहरादून)
  2. कालसी जितेंद्र कुमार(डीपीआरओ देहरादून)
  3. विकासनगर विनोद कुमार(वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक)
  4. सहसपुर अनुराग मिश्रा( सहायक निदेशक,डेरी,देहरादून)
  5. रायपुर मीनाक्षी जोशी( मुख्य उधान अधिकारी देहरादून)
  6. डोईवाला विजय देवराड़ी(मुख्य कृषि अधिकारी, देहरादून)

वहीं, इस बारे में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड और तहसील स्तर के सक्षम अधिकारियों द्वारा शिविर में भाग लेंगे और जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रति सप्ताह क्रम के अनुसार तहसीलवार प्रतिभाग लिया जाएगा.

पढ़ें- प्रदर्शन करने वालों पर केंद्रीय मंत्री के 'बेसुरे' बोल, कहा- ये तो किसान हैं ही नहीं

साथ ही मौके पर ही जनसाधारण की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा और यदि किन्हीं समस्याओं के समाधान में अतिरिक्त समय की आवश्यकता होती है तो न्यूनतम अवधि दी जाएगी और उसी अवधि के भीतर ही निस्तारण किया जाएगा. जबकि, शिविरों में समस्याओं के निस्तारण और ऐसे मामलों जिनमें समाधान के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है तो ऐसे मामलों में नियमित फालोअप और रिपोर्ट आदि के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details