देहरादून:उत्तराखंड पुलिस के दारोगा और इंस्पेक्टरों के लिए अच्छी खबर है. कार्मिक विभाग इनके ग्रेड-पे को कम करने पर जो विचार कर रहा था उसको सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. 22 जुलाई को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता वाली प्रस्तावित बैठक में अब इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी, बल्कि दारोगा और इंस्पेक्टरों के जो प्रमोशन रुके हुए हैं उनपर चर्चा होगी.
पढ़ें- CBI के बराबर वेतन पाते हैं उत्तराखंड के इंस्पेक्टर और दारोगा, अब CM करने जा रहे कटौती
बता दें कि कार्मिक विभाग दारोगा और इंस्पेक्टरों की ग्रेड-पे पर कैंची चलाने की तैयारी कर रहा था. इसका निर्णय आगामी 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में होने वाली बैठक में लिया जाना था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सरकार के इस फैसले के बाद दारोगा और इंस्पेक्टरों ने राहत की सांस ली है.