देहरादून: आज उत्तराखंड कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित थी. लेकिन, अपरिहार्य कारणों के चलते इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार अब यह बैठक 15 नवबंर के बाद हो सकती है.
दरअसल, प्रदेश में लगातार बीजेपी और संगठन अपने बड़े कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी सिलसिले में भाजपा के प्रदेश प्रभारी भी देहरादून पहुंचे हैं और देश शाम तक वह भाजपा के कई नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. दूसरा कारण यह भी है कि आज दिन भर मुख्यमंत्री के उधमसिंह नगर और हरिद्वार में ताबड़तोड़ कार्यक्रम हैं. जिसकी वजह से कैबिनेट की बैठक को स्थगित किया गया है.