देहरादून:26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउड में उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद राज्यपाल ने प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया.
हर साल की तरह इस बार भी भी पुलिसकर्मियों ने शानदार परेड की. सिविल पुलिस लाइन के साथ पीएससी, महिला पुलिस दस्ता, सीपीयू कर्मी, फायर बिग्रेड के कर्मचारी और पुलिस संचार टीम भी भी परेड में शामिल हुई. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रदेशवासियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की बधाई दी.