उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया ध्वजारोहण, पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजधानी देहरादून के परेड ग्राउड में ध्वजारोहण किया. वहीं उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया.

Republic Day
गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 12:26 PM IST

देहरादून:26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउड में उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद राज्यपाल ने प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया.

हर साल की तरह इस बार भी भी पुलिसकर्मियों ने शानदार परेड की. सिविल पुलिस लाइन के साथ पीएससी, महिला पुलिस दस्ता, सीपीयू कर्मी, फायर बिग्रेड के कर्मचारी और पुलिस संचार टीम भी भी परेड में शामिल हुई. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रदेशवासियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

उत्तराखंड में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया ध्वजारोहण

पढ़ें-गणतंत्र दिवस परेड: ब्रह्मकमल वाली उत्तराखंडी टोपी में नजर आए पीएम मोदी, दिया ये संदेश

बता दें कि कोरोना की वजह से इस बार भी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बहुत सादगी से मनाया गया है. पूरे कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया. कोरोना के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पहले ही रद्द कर दिया गया था. आज गणतंत्र दिवस पर राजधानी में बारिश की फुहारें भी पड़ रही थीं.

Last Updated : Jan 26, 2022, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details