देहरादून: सूबे के राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने बुधवार को टिहरी में देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया. दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे. इस समारोह में वर्ष 2019, 2020 और 2021 में उर्त्तीण हुए 41,423 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने उपाधियां प्रदान की.
स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 180 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, तीन छात्र-छात्राओं को ''श्री देव सुमन गोल्ड मेडल'' और तीन विद्यार्थियों को ''कैप्टन शूरवीर सिंह पंवार मेमोरियल गोल्ड मेडल'' भी दिये गये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने उपाधि धारकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
पढ़ें-हुजूर अब और बयान नहीं, मंत्री जी ने 'कूड़े' पर खड़े होकर किया गंगा पूजन! लोगों ने घेरा
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि उपाधि प्राप्त करने के पश्चात रोजगार तलाशने की पंक्ति में खड़ा न हो, बल्कि स्वयं रोजगार देने वाला बने. उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि वे जीवन के नए अध्याय में प्रवेश करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शोध कार्य और नवीन ज्ञान का सृजन भी उच्च शिक्षा का एक अनिवार्य अंग है, जिस पर निरन्तर कार्य किया जाना चाहिए.
राज्यपाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश के सामने जलवायु परिवर्तन, शुद्ध पेयजल संकट, और प्रदूषण जैसी चुनौतियां हैं. इन क्षेत्रों में शोध को बढ़ावा देकर विश्वविद्यालय जनसामान्य के जीवन स्तर पर सुधारने में सार्थक भूमिका अदा करें. विश्वविद्यालय प्रदेश में उपलब्ध संसाधनों पर आधारित रोजगार परक कोर्स संचालित करें, ताकि पहाड़ से युवाओं का पलायन रोका जा सकें.
पढ़ें-कांवड़ मेले में उत्तराखंड पुलिस चलाएगी सबसे बड़ा सत्यापन अभियान, सुरक्षा व्यवस्था होगी हाईटेक
दीक्षांत समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उपाधि धारक छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के उच्चतम मंच पर आपने अपनी योग्यता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. आपको इसे विस्तार देना है और समाज तक पहुंचाना होगा. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा पर ध्यान दिया जाएं. उन्होंने विश्वविद्यालय से अपेक्षा की कि देश भर में श्रेष्ठ रेंकिंग लाने के लिए शोध एवं नवाचारों पर विशेष फोकस किया जाय. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित हर समस्याओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने समारोह के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए सभी को बधाई दी.