देहरादून: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज दून अस्पताल के टीकाकरण बूथ पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस दौरान उन्होंने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की. राज्यपाल के साथ मौजूद उनकी माता और पति ने भी टीकाकरण कराया. इस दौरान राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वैज्ञानिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन्होंने जीवन रक्षक वैक्सीन बनाकर कोरोना के कारण हो रही असमय मृत्यु को रोकने का काम किया, उनकी वो शुक्रगुजार हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों से भी आह्वान किया कि अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य कराएं क्योंकि हमारे वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों के बाद जीवन रक्षक वैक्सीन हमारे बीच आ सकी है.
राज्यपाल ने लगवाई पहली वैक्सीन ये भी पढ़ें:एम्स निदेशक ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, 2 माह और रह सकता है कोरोना का असर
इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लोगों को आश्वस्त किया कि देश के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए कठिन परिश्रम पर जरा भी शक नहीं करना चाहिए. किसी को भी घबराने या डरने की जरा भी आवश्यकता नहीं है. उन्होंने लोगों को अगाह करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन कराने के लोगों को कोरोना की गाइडलाइन के सभी नियमों का तबतक पालन करना है जबतक हम इस महामारी पर विजय नहीं पा लेते.
वैक्सीन लगवाने के बाद फोटो खिंचवाती राज्यपाल. ये भी पढ़ें:टीका लगने के बाद नर्स से बोले पीएम मोदी- लगा भी दी, पता भी नहीं चला
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें भारत के लोगों की चिंता है, इसलिए उन्होंने वैज्ञानिकों से जल्द से जल्द और सुरक्षित कोविड-19 की वैक्सीन बनाने को कहा और उनकी हर तरह से मदद की.