देहरादून: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे की चर्चाए काफी दिनों से सियासी गलियारों में चल रही थी. माना जा रहा है कि बेबी रानी मौर्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय राजनीति करना चाहती हैं. इसीलिए विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने इस्तीफा दिया.
उत्तराखंड में राज्यपाल के तौर पर बेबी रानी मौर्य का कार्यकाल तीन साल का रहा है. इससे पहले वो उत्तर प्रदेश के आगरा शहर की मेयर भी रही हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल की जानकारी मीडिया से साझा की थी.
पढ़ें-उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा, यूपी BJP में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा
राज्य की महिलाओं को हरसंभव मदद का भरोसा:राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा था कि उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल में यही प्रयास किया कि राज्य उन्नति की ओर अग्रसर हो. राज्य की महिलाएं मेहनती और जुझारू हैं, इन महिलाओं को राजभवन से जो बेहतर सहयोग किया जा सकता है, उसके लिए आगे भी ठोस प्रयास किए जाएंगे. यही नहीं, राज्यपाल मौर्य ने कहा था कि राजभवन द्वारा स्वयं सहायता समूहों के लिए विस्तृत कार्य योजना, प्रशिक्षण और सहायता समूहों को सस्ते ऋण के लिए समय-समय पर निर्देश दिये गये, जिससे महिलाओं का आर्थिक उत्थान हो.
राज्यपाल द्वारा गिनाई गई उपलब्धियां:क्षय (टीबी) रोग के प्रति राजभवन में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया था. साथ ही टीबी रोगियों को पोषक आहार वितरित कर रोगियों को पोषण के प्रति सजग किया. राजभवन द्वारा पांच बच्चे गोद लिए गये हैं, जिनके उपचार का खर्च राजभवन द्वारा किया गया और इनकी सेहत में बेहतर सुधार लाया गया. राजभवन के निर्देशों के क्रम में राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा दूरस्थ गांवों को गोद लिया गया. यहां विकास कार्य कराये गये.
पढ़ें-दलबदल की सुगबुगाहट: काऊ और हरक से हो रही बातचीत, गोदियाल बोले- आलाकमान लेगा फैसला
हर जनपद से एक गांव गोद:इसके अलावा उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा था कि नई राष्ट्र शिक्षा नीति पर भी राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये. विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से राजभवन ने इस वर्ष और पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के दौरान राहत सामग्री व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को राज्य के अधिकांश जनपदों को भेजा गया. अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को मॉडल ग्राम बनाने की योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद से एक गांव को उनके द्वारा गोद लिया गया है.